*सोनौली बॉर्डर से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा भन्सार कार्यालय का सर्वर फेल हो जाने के कारण आयात और निर्यात प्रभावित रहा। साथ ही भारत से नेपाल जाने वाले टूरिस्ट बसे और छोटे वाहन सरहद पर फसे रहे। देर शाम मैनुवल कार्य के बाद टूरिस्ट बसों और यात्रियों को रवाना किया गया। जिस कारण पूरे दिन देसी और विदेशी पर्यटक हलकान रहे।*
*बुधवार की सुबह करीब दस बजे नेपाल कस्टम आफिस भैरहवा भन्सार का सर्वर फेल हो गया जिससे जहा की वही सभी गाड़िया रुक गयी पूरे दिन आयात और निर्यात का कोई कार्य नही हुआ। मुख्य गेट से भारत से नेपाल जाने वाले पर्यटक बस और दो पहिया चार पहिया वाहनों के यात्रियों को पूरे दिन नेपाल में इंट्री नही मिली। पर्यटको के परेशानी को देखकर अधिकारियों ने मैनुवल फार्म भर कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया।*
*इस सम्बंध में कस्टम चीफ कमल कुमार भटराई ने बताया कि कस्टम सम्बन्धी सभी कार्य आनलाइन है। भन्सार का सर्वर फेल होने के कारण यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मैनुवल फार्म भर कर यात्रियों को रवाना किया गया। इंजीनियर लगे हुए है। जल्द ही सर्वर ठीक कर लिया जाएगा।********************************************