सिंदुरिया(महराजगंज):- मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा परासखांड में शितला आई केयर संस्थान महराजगंज के द्वारा 110 आँख के मरीजों का मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण डॉ0 के0के0 यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिसमें 35 मोतियाबिंद मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।45 मरीजो को चश्मा वितरण किया गया।सभी मरीजो को निःशुल्क दवा वितरण किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश, डॉ0 शमीम खान,नारद,बबलू आदि लोग उपस्थित रहे।
*रिन्कू गुप्ता – मिठौरा ब्लॉक ब्यूरो*