*निचलौल,महराजगंज*
निचलौल के राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हुआ जिसमें तहसील के कई जगहों से 205 जोड़ी ने शादी के बन्धन में बंधे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज सांसद पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिसवाँ विधयक प्रेम सागर पटेल, नौतनवां विधायक अमन मणि,सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल व भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल रहे शादी बन्धन में बंधे सभी जोड़ी को आशीर्वाद दिए इस बीच एस डी एम निचलौल, विधयक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह पाल, सन्तोष सिंह,विपिन सिंह, निपेन्द्र सिंह, अभय मित्र पांडे आदि भाजपा कार्यकर्ता और सम्मानित लोग उपस्थित रहे!
*सूरज मद्धेशिया*
*तहसील ब्यूरो निचलौल*