*खजनी के कम्बल कारखाने से मिलेगा युवाओं को रोजगार : योगी*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

 


*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दक्षिणांचल के लोगों को भरोसा दिलाया है कि खजनी में वर्षों तक बंद पड़ा रहा कम्बल कारखाना चलने लगा है। उनकी सरकार ने इसे चालू कराया है। इस इलाके के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्व. वीर बहादुर सिंह ने खजनी में कम्बल कारखाना लगवाया था। **

*खजनी के कम्बल कारखाने से मिलेगा युवाओं को रोजगार : योगी**********************
*बोले, वीर बहादुर सिंह के बाद थम गया था उत्तर प्रदेश का विकास*********************
*सीएम ने कहा, उनकी सरकार ने विकास को गति दी है, लोग खुश****************************
*स्व. सुरेंद्र सिंह का प्रतिमा का यहां सीएम योगी ने किया अनावरण**************************

*मुख्यमंत्री रविवार को हरनही स्थित स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह महाविद्यालय में स्व. सुरेंद्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कम्बल कारखाना के चालू हो जाने से इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। भेड़ पालन कर लोग लाभ कमा सकते हैं। भेड़ के बाल को खजनी में ही खरीदा जाएगा जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।*

*योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह द्वारा विकास को जो गति दी गई थी उनके जाने के बाद थम सी गई थी। हमारी सरकार ने दक्षिणांचल के विकास के लिए धुरियापार में एथेलान प्लांट का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में 26 वर्षों से बंद पड़ा फर्टिलाइजर अब नए रूप में वर्ष 2020 में बनकर तैयार हो जाएगा। अब यहां के लोगों को दवा के लिए लखनऊ-दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।उनका यहीं एम्स में ही इलाज हो जाएगा। **

*शासन की योजनाओं का मिल रहा लाभ*
सीएम ने कहा कि दक्षिणांचल में फोरलेन बन रहा है। उसके अगल-बगल उद्योग लगाए जाएंगे। दक्षिणांचल के लोगों को यहीं पर रोजगार मिल जाएगा। हमारी सरकार द्वारा विद्यालयों में स्वेटर, जूता, मोजा और अच्छे यूनिफार्म दिए जा रहे हैं। गरीब महिलाओं, विधवाओं, दिव्यांगों को बिना भेदभाव पेंशन की व्यवस्था की गई है। सुमंगला योजना के तहत बच्चियों का टीकाकरण, विद्यालय में एडमिशन और नि:शुल्क शिक्षा तथा उनके बैंक खाते में 15000 चला जाएगा। गरीब बच्चियों के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कराकर उनके खाते में सहयोग राशि ₹51000 दिया जाएगा।*

*पराली न जलाएं किसान*
सीएम ने कहा कि किसान अपने खेतों में पराली व घास-फूस न जलाएं। इससे तमाम बीमारियां फैल रही हैं। खेतों में ही गड्ढा खोदकर खरपतवार वही इकट्ठा कर दें। वह खाद बन जाएगा। खेती के काम में उपयोग होगी।

*1500 लोगों में बंटा कम्बल*
*सीएम योगी ने गुड्डू सिंह के सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके परिवार के साथ वह हमेशा खड़े रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र के गरीब महिला व पुरुषों को 1500 कम्बल वितरित किया गया। मंगला, रामबली, रामाश्रय, दूधनाथ व गुजिया देवी को योगी ने अपने हाथों से कंबल दिया*।
*विधायक ने की पुल-सड़क की मांग*
विधायक संत प्रसाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बनकटा में कुआनो नदी पर पुल बनवाने की मांग की। खजनी-सिकरीगंज मार्ग को चौड़ा कराने की भी मांग रखी।
*इन्होंने किया सम्बोधित*
सभा को विधायक शीतल पांडेय, विधायक फतेह बहादुर सिंह, संतकबीर नगर सांसद प्रवीण निषाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया।
*ये लोग रहे मौजूद*
*मंच पर साधना सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अंशु सिंह, आयुष सिंह, राशि सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के ईं. पीके मल्ल, दिनेश कुमार सिंह, जनार्दन तिवारी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे। संचालन हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक रामपाल सिंह वह मुमताज ने किया।*****************************************

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …