*सोनौली बाडर पर भारत विरोधी नारे नेपाली आदिवासी द्धौरा प्रदर्शन, विस्तारवाद मुर्दाबाद*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*सोनौली बाडर लगातार भारत विरोधी गतिविधि से तनाव बढने लगा है*

*भारत-नेपाल सीमा सोनौली से सटे रूपनदेही जिले के बेलहिया सीमा पर रूपनदेही जिले के नेपाल आदिवासी जनजाति महासंघ के कार्यकर्ताओं ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारत वापस जाओ और विस्तारवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना पर बड़ी संख्या में नेपाल की पुलिस और शसस्त्र पुलिस मौके पर पहुंची।*


रविवार दोपहर दो बजे रूपनदेही जिला के नेपाल आदिवासी जनजाति महासंघ नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता भैरहवां से जुलूस निकालते हुए सोनौली सीमा के निकट भैरहवा कस्टम बैरियर पर पहुंचे। यहां एक सभा कर भारत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारत विस्तारवाद मुर्दाबाद, भारत वापस जाओ जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भारत सरकार द्वारा जारी उत्तराखंड जिले के भारत नेपाल सीमा के निकट मानचित्र में नेपाल के कुछ हिस्सों को दर्शाया गया है, जिसे मानचित्र से हटाया जाए। प्रदर्शन की सूचना पर सुरक्षा को लेकर नेपाल पुलिस और शसस्त्र पुलिस मौके पर पहुंची। सीमा पर करीब एक घंटे के प्रदर्शन के बाद सभी वापस लौट गए।

*कोतवाल सोनौली विजय राज सिह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के निकट नेपाली राजनीतिक पार्टी के लोगों ने को प्रदर्शन किया है। इसके पहले भी दो बार प्रदर्शन हो चुके हैं। भैरहवां कस्टम के पास हुए विरोध प्रदर्शन की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है।******************************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …