सोलापुर-पुणे हाइवे पर भीषण सड़क हादसा

सोलापुर-पुणे हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सोलापुर के मोहोळ तालुका के शेटफल गांव में शिवशाही बस और ट्रक में हुई भिड़ंत में एक शख्‍स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 11 लोग गंभीर रूप ये घायल हो गए. सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

*रिपोर्टर – रमेश मेसे महाराष्ट्र सोलापूर*

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …