*श्री राम महायज्ञ में भक्तो का उमड़ रहा भीड़*

*प्रसिद्ध सन्तो ने शामिल होकर दिया आशीष*

* संवाददाता- पवन कुमार राठौर*

*कोंच(जालौन)* तहसील के ग्राम रवा में सैकड़ो महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर भक्ति भाव में लीन होकर कई किलोमीटर तक पैदल चली विधान परिषद की सदस्य रमा आरपी निरंजन के द्वारा कराए जा रहे

इस श्रीराम महायज्ञ में शिरकत करने के लिए एडीएम प्रमिल कुमार सिंह भी पहुँचे निर्मोही एवं निर्वाणी अखाड़ा के एक दर्जन से अधिक साधू सन्त भी वहां पहुँचे आस पास के कई गांवों के हजारों लोगों के बीच महिलाएं सिर पर कलश रखती हुई यज्ञ स्थल पर पहुचीं जहाँ यज्ञाचार्य पण्डित रामकृष्ण मिश्र ने यज्ञ का श्रीगणेश किया साथ ही कथा ब्यास राघवाचार्य ने कथा सुनाई मनीषी अतुलेशरानन्द रामस्वरूपा चार्य ने प्रवचन देकर लोगों को प्रभु की भक्ति करने को कहा है इस मौके पर आरपी निरजंन पारीक्षित रामबाबू निरंजन श्रीदेवी सीओ शीशराम सिंह प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी मंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव कांत यादव सन्तोष दास बालक दास रामदास सतेंद्र कुमार गुर्जर दिक्कू गुर्जर अभय सिंह मुखिया राजीब इमलौरी अंकित पटेल नरेंद्र कुमार संजीब पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे इस महायज्ञ को देखने के लिए कोंच क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे रहे और रात में बाहर से आये टॉप कलाकारों द्वारा राम लीला का अच्छा आयो जन हो रहा है रामलीला को देखने वालों की भारी भीड़ देररात तक जमी रही ऐसा अच्छा धार्मिक आयोजन से गांव रबा में भक्ति रस की गंगा बह रही है वहा बहुत ही आनंद की अनुभूति से भक्त काफी खुश नजर रहे है भंडारे का भी लोग खूब आनंद ले रहे है

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …