8 वर्षी बालिका को जलाने का प्रयास, हालात गम्भीर

*संवाददाता -रिन्कू गुप्ता*

सिंदुरिया(महराजगंज):-सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा सिंदुरिया सड़क टोला निवासी गुरुचरन की पत्नी सावित्री चौधरी ने अपने ही पट्टीदार पर अपनी आठ वर्षीय पुत्री को जलाने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की। सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के सिंदुरिया सड़क टोला निवासी सावित्री ने अवगत कराया कि 31अक्तूवर को सुबह चार बजें हमारी पुत्री कुमारी रागिनी ( 8) सो कर उठी।

हमारे पट्टीदार मन्नू चौधरी अपने घर पर कऊड़ा की आग जलाए हुये थे।हमारी पुत्री आग के पास पट्टीदार के वहां चली गई। पट्टीदार ने रंजीसन मनु ने अपने घर से गैलन मिट्टी का तेल ले कर आया और हम प्राथी की लड़की रागनी के ऊपर मिट्टी का तेल गिरा कर आग लगा दी। जिससे मेरी पुत्री बुरी तरह जल गई हमने मन्नू , कुसुमावती से जलाने का कारण पूछा तो दोनों लोग गाली गुप्ता देने लगे। जान से मारने की धमकी देने लगे।घर के बगल के लोगों ने आग को बुझाया। घटना की सुचना चौकी पुलिस सिंदुरिया को दिया।कोई कार्यवाही नही होने पर जिला चिकित्सालय महाराजगंज में लड़की को लेकर आयी। हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के डॉक्टरो ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हमने अपनी पुत्री को गोरखपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा कर दवा इलाज करा रही है।मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की।चौकी प्रभारी सिंदुरिया जयशंकर मिश्रा का कहना है लड़की कउड़ा के आग के पास बैठी हुई थी। अचानक आग की चपेट में आने से वह जल गई।

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …