धूमधाम से मनाया गया चाचा नेहरू जी का जन्मदिन व बालदिवस

महराजगंज, मिठौरा- मिठौरा क्षेत्र के रामनारायण फूलबदन इंटर कालेज ग्राम सभा भागाटार में स्कूली बच्चों ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

कालेज में छात्राओं के द्वारा मनमोहन रंगोलियां बनाया गया व कबड्डी,खो-खो खेल का प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर प्रबन्धक दिनेश कुमार मिश्र,दिलीप मिश्र,अमरनाथ गुप्त,रामप्रताप तिवारी,सत्यभूषण,जितेंद्र,योगेश पांडेय,दीपचंद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

निचलौल नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला, बढ़ता जा रहा आक्रोश

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) जिले के निचलौल आदर्श नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से …