महराजगंज:- मिठौरा
आज मिठौरा बाजार के भगवान मृतुन्जय शक्ति पीठ व माँ दुर्गा मन्दिर के सामने एक दिया शहीदों के नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम से प्रेरित होकर आज अपनी उपनगर मिठौरा बाजार संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 1111 दीपों का भारत के नक्शे कि श्रृंखला बनाकर अमर शहीदों को याद कर यह कार्यक्रम में उन्ह जवानों को समर्पित किया गया जिनके वजह से पूरे देशवासी धूमधाम से दिवाली का पर्व मना रहे हैं
और वह हमारी सुरक्षा के लिए भारत के विभिन्न बॉर्डर पर तैनात होकर हमारी रक्षा कर रहे हैं उनकी याद में यह दीपक जलाया गया और यह संदेश हम पूरे देश को देना चाहते हैं कि आप सभी इसी तरह से अपने गांव अपने कस्बे अपने मोहल्ले में दीप प्रज्वलित कर शहीदों को याद करिए उनको श्रद्धांजलि समर्पित करिए इस कार्यक्रम में संदीप कुमार गुप्ता भोला निगम निखिल कुमार ऋषिकेश विशाल निगम अजय कुमार गिरिजेश कुमार अखिलेश द्विवेदी मानवेंद्र गुप्त शुभम जयसवाल अमित गुप्त सुदेश कुमार स्वतंत्र कुमार और अन्य युवा साथियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया