चोरो ने उड़ाए बाजार में से बाइक

महराजगंज):- निचलौल थाना क्षेत्र ग्राम सभा मिठौरा टोला हरतोड़वा में स्थित एन एम सेंटर पर नियुक्त रणविजय सिंह पुत्र ऋषिकेश सिंह ग्राम बकवल थाना सराय लखनसी जनपद मऊ का स्थायी निवासी है।

शुक्रवार को शाम 5 बजे अपनी बाइक हीरो स्पेलेंडर जिसका नंबर UP 56 C 9319 है जिसको लेकर मिठौरा शुक्रवाली बाजार *दुर्गा मन्दिर* करने आया हुुुये थे बाज़ार करने के बाद वापस आकर देखा तो मेरी बाइक जहाँ पर खड़ा किया था तो वहाँ पर मेरी बाइक नही थी काफी खोज बीन किया लेकिन कही पता नहीं चला।अंत पुलिस चौकी मिठौरा में लिखित शिकायत देकर अपनी बाइक की बरामदगी की मांग किया है और साथ में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की भी मांग किया। मिठौरा चौकी दीवान का कहना है कि तहरीर मिली है आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …