महराजगंज: जीएसवीएस छात्रों ने लिया सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रतिज्ञा, लोंगो से की अपील

संवाददाता- किशन गुप्ता

महराजगंज: आज दिनांक 17/10/19 को जनपद में स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज(GSVS) के छात्रों व अध्यापकों द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धित प्रतिज्ञा लिया गया। जिसमें जीएसवीएस के अध्यापक श्री अमरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में कॉलेज के समस्त छात्रों व समस्त अध्यापकों ने यह दृण संकल्प लिया कि हम यातायात से सम्बंधित समस्त नियमों का पालन करेंगे, बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये व बिना बैध लाइसेंस के वाहन का संचालन नही करेंगे, नशे की हालात में कत्तई वाहन का संचालन नही करेंगे इत्यादि।

हम आपको बता दें कि यातायात नियम दैनिक सड़क यात्रियों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकार और अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा गठित निश्चित नियम और कानून हैं। कुछ नियम अलग-अलग प्रकार के सड़क उपयोगकर्ताओं यानी साइकिल चालकों, पैदल चलने वालों, कार चालकों आदि के लिए अलग-अलग होते हैं, जबकि कुछ सामान्य होते हैं। नियम जो भी हो, यह सिर्फ एक प्रमुख उद्देश्य के साथ बनता है – सभी सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए।

भारत में कुछ सबसे महत्वपूर्ण यातायात नियम हैं – सभी निजी और वाणिज्यिक वाहनों का अनिवार्य पंजीकरण और बीमा; केवल 18 वर्ष की आयु पर या उससे ऊपर के वयस्कों को ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना; शराबी ड्राइविंग पर जुर्माना और कारावास; पैदल यात्रियों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए गति सीमा और ज़ेबरा क्रॉसिंग; अनिवार्य हेलमेट और सीट बेल्ट; सभी प्रकार के वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र; किसी चौराहे के पास जाते समय, सड़क पर पहले से चल रहे वाहन आदि को रास्ता देना आदि।
इस मौके पर श्री अमरेंद्र शर्मा, श्री कामाख्या, श्री श्रीराम, श्री अभिषेक पांडेय, श्री गुरुनानक व समस्त छात्र उपस्थित रहे।

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …