Breaking News

*अब नहीं चलेगी रोडवेज चालकों की मनमानी, अवैध ढाबों पर रोकी बस तो जाएगी नौकरी*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*यात्री सुविधाओं और बस सेवा में सुधार के लिए यूपीएसआरटीसी ने उठाए कदम। पहली बार पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना दूसरी बार किए जाएंगे बाहर*।

*लखनऊ, । अनधिकृत ढाबों पर बस रोकने वाले चालक-परिचालक की अब खैर नहीं। अवैध ढाबे पर बस रोकी तो पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा, बल्कि दूसरी बार में संविदा चालक-परिचालक की नौकरी भी जाएगी। वहीं नियमित चालकों को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चालक-परिचालक दोनों ही इसके लिए जवाबदेह होंगे। त्योहारी सीजन को देखते हुए सेवाओं में सुधार के लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने कड़े दिशा-निर्देश क्षेत्रों को जारी किए हैं*।

*ऐसे बरती जाएगी सख्ती* *
रूट पर पडऩे वाले अवैध ढाबों पर बस न रुके इसके लिए नियमित सघन चेकिंग होगी।

अनाधिकृत ढाबे पर बस खड़ी मिले तो बस की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए। चेकिंग विशेष रूप से रात्रि में हो।

चालक-परिचालकों द्वारा मादक पदार्थों के सेवन की जांच ब्रीथ एनालॉइजर से कराई जाए।

बस अधिकृत ढाबों पर रुके। साथ ही उन ढाबों के खानपान सामग्री और गुणवत्ता की जांच करा रिपोर्ट भेजी जाए।

*हाल ठीक न मिलने पर नोटिस देकर क्षेत्रीय प्रबंधक को कार्रवाई का अधिकार।*

जिस डिपो/क्षेत्र के अधीनस्थ अनधिकृत ढाबे पर बस खड़ी मिलीं तो चेकिंग दल/डिपो चेकिंग दल को उत्तरदायी मानते कठोरतम कार्रवाई होगी। सम्बन्धित डिपो के एआरएम के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

*यात्रीगण कृपया ध्यान दें*
*चालक-परिचालक अगर अवैध ढाबे पर बस रोकते मिले, मादक पदार्थ का सेवन करते मिलें तो फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर बसों में लिखे अधिकारियों के नंबर पर भेंजे। टोल फ्री नं0- 18001802877 पर भी वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।**************************************

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …