*महराजगंज :-दशहरा खत्म होते ही हाइवे चौड़ीकरण को लेकर पक्के अतिक्रमण पर फिर चला बुलडोजर रोते रहे दुकानदार *

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*महराजगंज शहर में दशहरा त्योहार खत्म होते ही हाइवे चौड़ीकरण का काम फिर शुरू हो गया। गुरुवार को गोरखपुर रोड पर हनुमानगढ़ी चौराहा पर सड़क से सटकर बने मकानों को एनएच अधिकारियों ने फोर्स की मौजूदगी में बुलडोलर से ध्वस्त किया। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। लेकिन तय मानक का हवाला देते हुए एनएच के अधिकारियों ने कहा कि नोटिस पहले दी जा चुकी थी। लोक निर्माण विभाग की जमीन से कब्जा हटाया जा रहा है। *********


एनएच 730 हाइवे सड़क पर हनुमानगढ़ी तक फिलहाल सर्विस रोड बनाया जाना है। इसके बाद भविष्य में इसे सिसवा बाबू के सामने तक चौड़ा किया जाएगा। दशहरा पर्व व मूर्ति विर्सजन के मद्देनजर शहर मेंअतिक्रमण हटाने का कार्य ठप कर दिया गया था। पर्व बीतने के बाद एनएच के अधिकारियों ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया।
*चौड़ा हुआ हनुमानगढ़ी चौराहा*
*सड़क चौड़ीकरण के विरोध के बीच पक्का अतिक्रमण हटाने के बाद हनुमानगढ़ी चौराहा अब चौड़ा हो गया है। पहले यहां दिन में कई बार जाम की समस्या खड़ी हो जा रही थी। अब अतिक्रमण हटने के बाद मलवा हटाने का कार्य शुरू हो गया है। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही यहां नाला व सर्विस लेन का निर्माण कराया जाएगा। आने वाले दिनों में हनुमानगढ़ी चौराहा की अपनी अलग पहचान होगी। एनएच के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लोक निर्माण की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है। पहले यह घोषणा कर दी गई थी कि अगर किसी की निजी भूमि है तो वह राजस्व रिकार्ड के दस्तावेज के मुताबिक दावा करे। फौरन पैमाइश कराई जाएगी। नियम के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि राजस्व कर्मियों की मौजूदगी के बिना ही तोड़फोड़ किया जा रहा है।************************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …