सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर पत्रकार की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त की

हाटा/कुशीनगर(धनंजय पांडेय) – हाटा कुशीनगर जनपद के विधानसभा हाटा के ग्राम सिकटिया बनटोलवा के निवासी श्री राधेश्याम शर्मा (पत्रकार) शिक्षक व समाजसेवी थे। इनकी आज सुबह 9 बजे निर्मम हत्या की गई।

 सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री श्री राधे श्याम सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में पुलिस के अधिकारी ,व्यापारी व पत्रकार और आम जनता सुरक्षित नही है । सरकार मृतक परिवार के परिजनों को 20 लाख आर्थिक सहायता ,उनके बच्चे को सरकारी नौकरी और हत्यारो की तुरंत गिरफ्तारी हो यह मेरी सरकार से मांग है।
देखना यह होगा कि सरकार पत्रकार की इस तरह की हत्या और उत्पीड़न पर क्या निर्णय लेती है और उसके परिवार की क्या मदद करती है..

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …