*इस बार नगर में सुबह से ही सड़को पर चहल पहल दिखी*
*देररात तक दैवीय प्रतिमाओं का होता रहा तालाब में विसर्जन*
*कोंच(जालौन)* बुधवार को नगर में दैवी प्रतिमाओं के विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर सुवह से ही काफी चहल पहल रही इस विसर्जन शोभा यात्रा सबसे पहले सराफा बाजार में विराजी माता महाकाली की प्रतिमा सबसे आगे चल रही थी
शोभायात्रा में सबसे पहले मा भक्त शंख झालर के साथ शोभा बढ़ा रही मां गौरी मां शेरावाली मा अन्नपूर्णा मा काली जी सहित करीबन चार दर्जन देवी प्रतिमाओं नगर में अलग अलग जगहो पर विराजमान रही नो दिनों मा की सेवा पूरी आस्था विश्वास और विधि विधान से सेवा करने के बाद आज मा की विदाई दी गई शोभा यात्रा में अपने अपने वाहनों पर सवार लोग पूरे उत्साह के साथ आगे आगे चल रहे थे यह शोभायात्रा नगर के मोहल्ला जयप्रकाश नगर पुरानी स्टेट बैंक से होकर प्रताप नगर भुजरया तिराहा होकर सेठ वृंदावन इंटर कालेज पहुंची और यहाँ से नईबस्ती होकर नगर पालिका कार्यालय से होकर गुजरी यहा पर नगर पालिका परिषद के कार्यालय पर चेयरमैन ड़ा सरिता आनंद अग्रवाल सभासद अनिल पटैरिया सभासद छोटू टाइगर सभासद अरविंद खटीक आदि देवी भक्तो का स्वागत कर देवी प्रतिमाओं की आरती उतार कर टीका किया नगर पालिका से सागर चौकी तिराहा होकर चन्द्रकुआ तिराहा पहुँची शोभायात्रा नगर के गांधी नगर नकटी माता मंदिर पर पहुंची जहां मुहल्लों बसियो की तरफ से विशाल भण्डारा का कार्यक्रम हुआ जिसमें शोभा यात्रा में चल रहे भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की यहा से शोभायात्रा नकटी माता से होकर सीधी मलंगा पल पार कर प्राचीन धनुताल पहुँची औऱ पूरी आस्था अनुश्ठान के बाद मा की आरती उतारी गई और तालाब में क्षमा याचना कर प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के पूरे यात्रा मार्ग पर साफ सफाई के साथ साथ रोशनी की अच्छी व्यवस्था की गई जिससे प्रतिमा विसर्जन के लिये किसी तरह की कोई दिक्कत नही आई वही धनुताल पर पालिका की तरफ से गोता खोर भी बुलाये गये थे जो वही डटे रहे और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई समस्या भक्तो को न आये इसके लिए यातायात व्यवस्था का भी रूट डायवर्जन किया गया और इसके लिये भारी पुलिस बल लगाया गया खुद नगर पालिका की तरफ से धनुताल के पास ही टेंट लगाया गया जिसमें खुद एसडीएम अशोक कुमार बर्मा सीओ शीशराम सिंह कोतवाल एलएन त्रिपाठी ईओ बीपी यादव आर आई/एसआई सुनील कुमार यादव सुरई चौकी प्रभारी ब्रजेश यादव पालिका कर्मचारी सहजादुद्दीन ओम प्रकाश वर्मा प्रभुदयाल कुशवाहा ब्रजलाल कुशवाहा शिबम ताम्रकार चिंटू शांड्रिल भीमु आकाश दिलदार समेत कई पुलिस स्टाफ मौजूद रहा देर रात तक दैवी प्रतिमाओं का विर्सर्जन का शिलशिला चलता रहा
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*