जिलाधिकारी ने बाल विवाह मुक्त जिले को बनाने के लिए दिलायी शपथ

सिंदुरिया(महराजगंज) मिठौरा में चल रहे श्री श्री रुद्र महायज्ञ के पांचवें दिन मंगलवार को जिलाधिकारी ने पहुंचकर रुद्राभिषेक व हवन किया। इस अवसर पर उन्होंने बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत उपस्थित श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुरीति है, जो बच्चों के भविष्य के लिए घातक है। इसके उन्मूलन के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों का बाल विवाह न करें और यदि कहीं बाल विवाह होता दिखाई दे तो उसका विरोध करें तथा इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।उन्होंने धार्मिक आयोजनों के सामाजिक जागरूकता में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। साथ ही उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री एवं एसआईआर (SIR) के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर यज्ञ अध्यक्ष राजकुमार गुप्त, दिलीप मणि पाण्डेय (लाठी बाबा), प्रमोद कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशाल निगम (पिंटू), संदीप कुमार गुप्त, दिग्विजय मौर्य, सचिन्द्र गुप्ता, अभिषेक, मिठौरा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रधान सुनील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

मधवलिया वन क्षेत्र में साखू लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

🔊 Listen to this निचलौल।(महराजगंज)सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के मधवलिया वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औराटार में …