सिंदुरिया (महराजगंज)जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को मिठौरा ब्लॉक परिसर का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े विभिन्न अभिलेखों, बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की प्रगति रिपोर्ट तथा ऑनलाइन प्रविष्टियों की विस्तार से समीक्षा की।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से एसआईआर कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।
डीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर सत्यापन कार्य को गंभीरता से करें और मृत, स्थानांतरित अथवा अपात्र मतदाताओं के नाम नियमानुसार सूची से हटाएं, जबकि नए पात्र मतदाताओं का नाम समय रहते सूची में जोड़ा जाए। उन्होंने ऑनलाइन फीडिंग में विशेष सावधानी बरतने पर जोर देते हुए कहा कि डेटा एंट्री में की गई छोटी-सी त्रुटि भी भविष्य में बड़ी समस्या का कारण बन सकती है।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एसआईआर कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निरीक्षण या समीक्षा के दौरान किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की उदासीनता सामने आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने समयबद्ध तरीके से सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता बढ़ाने पर भी ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानकारी दी जाए कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए वे किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण किया जाएगा।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News