आडिटर पद पर चयनित होकर बालमुकुंद द्विवेदी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया निवासी बालमुकुंद द्विवेदी पुत्र दिवाकर द्विवेदी का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अंतिम परीक्षा परिणाम में आडिटर पद पर चयन हुआ है। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।बालमुकुंद द्विवेदी शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और कुछ कर गुजरने का जज्बा उनमें हमेशा रहा। उन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा सच्चिदानंद इंटर कॉलेज, कप्तानगंज (कुशीनगर) से प्राप्त की, जबकि स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की।उनके बड़े भाई मारुति नंदन द्विवेदी वाणिज्य कर अधिकारी हैं, जबकि विवेक प्रकाश द्विवेदी समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बालमुकुंद ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों तथा दोनों बड़े भाइयों को दिया है।उनकी सफलता पर त्रियुगीनारायण द्विवेदी, सुरेंद्र मणि द्विवेदी, छैलबिहारी द्विवेदी, शंभू शरण द्विवेदी, दीनानाथ द्विवेदी सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, दो गंभीर घायल

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कोर्ट गांव के सामने गुरुवार शाम …