सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कोर्ट गांव के सामने गुरुवार शाम करीब चार बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा (40) पुत्र रामनारायण तथा शैलेष कन्नौजिया (45) पुत्र ओमप्रकाश, दोनों निवासी धरमौली थाना श्यामदेउरवा, मोटरसाइकिल से नेपाल जा रहे थे। वहीं देवऋषि यादव (25) पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासी विशुनपुर भडेहर टोला दक्षिण थाना सिंदुरिया, नेपाल से अपने घर लौट रहे थे। लक्ष्मीपुर कोर्ट गांव के सामने पहुंचते ही दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।हादसे में देवऋषि यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश शर्मा और शैलेष कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सिंदूरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News