*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली./नेपाल*
*पूर्व सांसद भालचंद यादव का शुक्रवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। भालचंद यादव के निधन से उनके गृहजनपद संतकबीरनगर में शोक की लहर है। **
*पिछले लोकसभा चुनाव में वह इसी जिले की खलीलाबाद सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। भालचंद यादव 1999 से 2008 तक सांसद रहे। संसद में उन्होंने दो बार अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वह जिले के कद्दावर नेता में शुमार किए जाते थे। मिली जानकारी के अनुसार मेदांता अस्पताल में दोपहर ढाई बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।*
*61 वर्षीय भालचंद यादव संतकबीरनगर के भगता गांव के मूल निवासी थे। बताते है कि वह पिछले कुछ महीनों से पीलिया से पीडि़त थे। कुछ दिन पहले उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह से ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी थी। गुरुवार सुबह से वह वेंटिलेंटर पर थे। शुक्रवार दोपहर उनका निधन हो गया। **************************************
Star Public News Online Latest News