*वाहन चेकिंग में पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल और तमंचा पकड़ा*

*कोंच(जालौन)* सीओ शीशराम सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते बताया है कि दो अक्टूबर को कैलिया के थानाध्यक्ष महेश चंद दुबे औऱ सिपाही गौरव कुमार सिपाही देवेंद्र कुमार पीपरी तिराहा शाम कर समय वाहन चेकिंग में कर थे

 तभी एक व्यक्ति जो हीरो होंडा स्पेंडर को और मोटर साइकिल के कागजात मांगे लेकिन वह भड़ भड़ा गया तभी पुलिस ने उसे पकड़कर तलासी ली तो मौके पर उसके पास से एक 315 बार का तमंचा व दो कारतूस बरामद किये सीओ ने बताया है कि उक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा चोरी की है जिसपर कोई नम्बर बगैरह नही है और लाल रंग की है नम्बर प्लेट में कोई नम्बर नही है नम्बर मिटे हुए है आरोपी ने अर्जुन सिंह पुत्र उम्मीद सिंह निवासी ग्राम सलैया थाना कैलिया बताया है पुलिज़ ने आरोपी को कई धाराओं में जेल भेज दिया है ।।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍मंयक अग्रवाल

Check Also

सूचना विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णा यादव को लगी मातृ शोक।

🔊 Listen to this महराजगंज:- सूचना विभाग के पूर्व कर्मी कृष्ण यादव की माता राजकली …