Breaking News

महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

महराजगंज:- पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, थाना निचलौल क्षेत्र के राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार की लाश 13 सितम्बर की रात दमकी गैस एजेंसी के पास संदिग्ध हालात में मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के पिता केशव रौनियार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक नागेश्वर की पत्नी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र रौनियार (उर्फ बिहारी) के बीच अवैध संबंध थे। नागेश्वर इस संबंध में बाधा बन रहा था। दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत नागेश्वर को महराजगंज बुलाया गया और शराब पिलाकर सुला दिया गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर दुपट्टे से उसके पैर बांध दिए और गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मामले को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव को मृतक की मोटरसाइकिल पर बैठाकर दमकी गैस एजेंसी के पास फेंक दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नेहा रौनियार पत्नी नागेश्वर रौनियार, उम्र 21 वर्ष, जितेंद्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी, उम्र 20 वर्ष दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने 14 सितम्बर की सुबह 5:25 बजे दमकी गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज गया।

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …