Breaking News

हत्याओं से थर्राया महराजगंज, पुलिस पर उठे सवाल – मोबाइल के लिए हुई मासूम की हत्या

महराजगंज:- जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते एक महीने के भीतर बच्चों की लगातार हो रही हत्याओं ने पूरे जनपद को दहला दिया है। सोमवार को सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के टेढ़ी घाट बीट में झाड़ियों के बीच पेड़ के नीचे क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव से सिर और पैर गायब थे। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह शव कजरी गांव से लापता पांच वर्षीय अंश उर्फ प्रिंस का है।शुरुआत में परिजन शव के पास मिले अंडरवियर से पहचान करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सिर और पैर न मिलने के कारण पहचान नहीं हो पाई। हालांकि पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि अंश की हत्या मोबाइल फोन छीनने के लिए की गई थी। आरोपी रिंकू को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर जंगल से शव बरामद किया गया। बुधवार को आरोपी के घर नींबू के पेड़ के नीचे दबा मृतक का मोबाइल भी मिला।ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस लापता बच्चे की खोज में तत्परता दिखाती तो मासूम की जान बच सकती थी। हाल ही में 11 वर्षीय हिमांशु की हत्या कर शव नहर में फेंका गया था और अब एक और मासूम की हत्या होना पुलिस की नाकामी को उजागर करता है।गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक प्रिंस घर का इकलौता चिराग था। मोबाइल छीनने के विरोध पर आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश दोनों चरम पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिले की कानून-व्यवस्था पूरी तरह रामभरोसे है और पुलिस अधिकारी केवल बयानबाजी तक सीमित हैं।

 

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …