*अवैध पटाखों के गोदाम पर दिल्ली पुलिस का छापा, 146 किलो पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार*

*सोनौली बाडर पर.भी.पटाखो को गोदामो मे डम्प.किया जा रहा है पुलिस नजर रखे हुये.है.*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली./नेपाल /Oct 03 2019*

*अवैध पटाखों के गोदाम पर दिल्ली पुलिस का छापा, 146 किलो पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार*

*दिवाली जैसे जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे ही पुलिस अवैध पटाखों और इसके गैर कानूनी कारोबारियों पर शिकंजा कसने में जुट गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे बैन किए जाने के बाद भी दिवाली के पहले जमा किए जाने लगे हैं। सोमवार दोपहर बिंदापुर थाना पुलिस ने 146 किलो पटाखे जब्त किए हैं, साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।*

 *आरोपी दीपक कुमार ने अपने गोदाम में गौर कानूनी रूप से पटाखे रखे हुए थे। बिंदापुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र और रामकिशन को ख़ुफ़िया इनपुट मिले कि मिलाप नगर इलाके में एक गोदाम में बड़े पैमाने में पटाखे रखे हुए हैं। जिसे दीपक नाम के युवक ने जमा किया है। पुलिस ने दीपक पर निगाह रखनी शुरू की तो सोमवार को दीपक कट्टे में पटाखे भरकर ला रहा था तभी पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मिलाप नगर क्षेत्र में मकान नंबर जी-15 के गोदाम में पटाखे इकठ्ठा कर रखे हैं।*

*पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रेड मार कर 8 बैग में 146 किलो पटाखे जब्त कर लिए।। पुलिस ने दीपक के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 और 5/9 एक्सप्लोसिव एक्ट का मामला दर्ज किया************************************

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …