*हमसफर एक्सप्रेस के चालक ने समय रहते रोक ली ट्रेन, टला बड़ा हादसा*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल Wed, 02 Oct 2019*

*कुशीनगर से पनियहवा की तरफ जा रही हमसफर एक्सप्रेस बुधवार सुबह बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। चालक ने समय रहते ट्रेन को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल बुधवार सुबह करीब आठ बजे गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के खड्डा और पनियहवा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक पेड़ गिर गया था, जिससे पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया था।*

 *घटना अहिरौली गांव के सामने रेलवे ट्रैक की है। पेड़ गिरने के कारण आसपास की विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त होने से बची हमसफर एक्सप्रेस को वापस खड्डा स्टेशन लाया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक खाली कराकर फिर से आवागमन चालू कराया गया।*************************************

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …