*गोरखपुर शहर में स्‍पोर्ट्स की इस दुकान में बिकती है विस्‍फोटक सामग्री, सिद्धार्थनगर जिले के एक कारोबारी के पकडे जाने के.बाद खुली पोल *

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल.02 Oct 2019 *

*जांच में दुर्गा के पास पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं मिला। पूछताछ में उसने बताया कि ओसामा स्पोर्ट्स की दुकान से पटाखा खरीदकर वह उस्‍का बाजार ले जा रहा था।.*..
* *सीएम सिटी में क्‍या-क्‍या नहीं हो रहा है। दुकान है स्‍पोर्ट्स की और उसमें विस्‍फोटक सामग्री बिकती है। आश्‍चयर्जनक बात यह है कि इतनी जानकारी के बाद भी पुलिस अभी तक कोराबारी और उसके पुत्र को गिरफ्तार करने में असफल है। बहरहाल, पुलिस के अनुसार स्पोर्ट्स की दुकान में विस्‍फोटक सामग्री बेचने वाले कारोबारी व उसके बेटे की तलाश तेज हो गई है।*

 *पुलिस ने एक खरीदार को किया था गिरफ्तार*
कोतवाली पुलिस ने 22 सितंबर को बिना लाइसेंस के पटाखा खरीदने वाले सिद्धार्थनगर जिले के एक दुकानदार को विस्फोटक अधिनियम में जेल भेजा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पटाखा कारोबारी और उसका बेटा फरार है।
*ऐसे खुला ओसामा स्पोर्ट्स का भेद*
*नखास चौराहे पर कोतवाली पुलिस ने 22 सितंबर की रात में सिद्धार्थनगर, उस्‍का बाजार थाना क्षेत्र के सोहान खास निवासी दुर्गा कसौधन को चार बोरा पटाखा के साथ गिरफ्तार किया। जांच में दुर्गा के पास पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं मिला। पूछताछ में उसने बताया कि ओसामा स्पोर्ट्स की दुकान से पटाखा खरीदकर वह उस्‍का बाजार ले जा रहा था। विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दुकानदार को जेल भेज दिया।*

*गिरफ्तारी के बाद से फरार हो गए बाप-बेटा*

*सिद्धार्थनगर के कारोबारी की गिरफ्तारी की खबर लगते ही पटाखा कारोबारी व उसका बेटा दुकान बंद करके फरार हो गए। सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि पटाखा कारोबारी व उसके बेटे की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। **********************************

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …