*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल 01 Oct 2019*
*गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के बक्शीपुर के पास पुर्दिलपुर में साइबर कैफे की आंड़ में अश्लील धंधा चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की दोपहर छापेमारी कर यहां से आधा दर्जन जोड़ों को पकड़ लिया। पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई। छापेमारी के दौरान संचालिका के साथ ही पकड़े गए युवक पुलिसकर्मियों से उलझ भी गए। बाद में पुलिस उनको थाने लेकर आई और लिखा पढ़ी के बाद सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत की धारा में चालान किया*।
*कोतवाली के एंटी रोमियो दस्ता प्रभारी को कई दिनों से बक्शीपुर, पुर्दिलपुर स्थित साइबर वर्ल्ड कैफे में गलत गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिल रही थी। सीओ कोतवाली बीपी सिंह के निर्देश पर मंगलवार की दोपहर तकरीबन एक बजे महिला पुलिस कर्मियों को साथ लेकर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची। साइबर कैफे के अंदर का दृश्य देख पुलिस टीम अवाक रह गई। कैफे के अंदर कम्प्यूटर रखने के लिए बने केबिन में यह धंधा चल रहा था। केबिन के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में युवक और युवतियां बैठे हुए थे जबकि संचालिका आगे काउंटर पर बैठी हुई थीं। पुलिस ने छह युवक और चार युवतियों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद किया। पुलिस जब उनको थाने ले जाने लगी तो संचालिका और युवक पुलिसकर्मियों से उलझ गए। पुलिस टीम सख्ती पूर्वक उनको थाने लेकर पहुंची और पूछताछ के बाद सभी का सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत की धारा में चालान किया*।
*कैफे में नहीं था इंटरनेट कनेक्शन*
पुलिस की जांच में साइबर कैफे बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही संचालित हो रहा था। साइबर कैफे के अंदर छह केबिन बने हुए है जिसमें केवल एक केबिन में मॉनिटर रखा हुआ था जबकि उसका सीपीओ से भी कनेक्शन कटा हुआ था। संचालिका के काउंटर की तरफ से केबिन की तरफ न दिखाई दे इसके लिए पर्दा लगा हुआ था।*
*100 रुपये में एक घंटा उपलब्ध कराती थी केबिन*
पुलिस की पूछताछ में संचालिका ने बताया कि वह महज 100 रुपये लेकर प्रेमी जोड़ों को बैठने की जगह उपलब्ध कराती थी। वहीं युवक और युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह 100 रुपये देने पर उन्हें आधा से एक घंटा बैठने का समय मिलता था।
*बीए और बीकॉम की हैं छात्राएं*
पकड़े गए युवक और युवतियां बीए और बीकॉम के छात्र हैं। उनके पास से कॉलेज का आई कार्ड भी मिला। सभी युवक और युवतियां शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले है। पुलिस टीम के पहुंचने पर वह सभी अपने को बालिग बताकर थाने पर जाने से मना कर दिए थे।
*उसी भवन में संचालित होता है गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टल*
साइबर कैफे जिस भवन में स्थित है उसी भवन में प्रथम तल पर ब्वॉयज हॉस्टल और दूसरी मंजिल पर गर्ल्स हॉस्टल संचालित किया जाता है। सीओ कोतवाली बीपी सिंह ने बताया कि आवासीय भवन को व्यवसायिक रूप में इस्तेमाल करने का भी मामला प्रकाश में आया है। इस पर भी संचालिका बीना श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ***********************************