Breaking News

सपा पार्टी के कद्दावर नेता राधेश्याम सिंह विधानसभा हाटा में विशाल धरना प्रदर्शन किये

रिपोर्ट- धनंजय पांडेय – कुशीनगर हाटा से 

गाधी जयंती की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी मंगलवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश भर की तहसीलों पर शांतिपूर्वक धरना देकर महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था व आजम खां के उत्पीड़न समेत कई मुद्दे उठाई ।

 जिले के सभी तहसीलों पर सपा नेताओं ने धरना दिया । हाटा तहसील में सपा के कदावर नेता पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह तो हाटा तहसील में मांगे रखी । विधानसभा हाटा तहसिल में महंगाई ,भ्रष्टाचार ,बिगड़ी कानून व्यवस्था एवं किसान ,नोजवान ,छात्र ,उत्पीडन के खिलाफ बिशाल धरना प्रदर्शन को सम्बोधित किये सपा के कदावर नेता पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह तो हाटा तहसील में पूर्व कबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, तमकुही तहसील में पूर्व जिलाध्यक्ष, रणविजय सिंह, दिग्विजय सिंह, शैलेश यादव,सचिन यादव इलियास अंसारी अन्य तहसील में भी नेताओं ने धरना देकर कार्यकर्ता आदि शामिल रहे !!

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …