झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के एक युवक का शव महाराष्ट्र के जलगांव जनपद में निभोरा स्टेशन के पास मिला। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का शिनाख्त कर युवक के मृत्यु की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी निवासी सूर्यनाथ पुत्र रामविलास (33) रोजी रोटी के लिए मुंबई कमाने गए थे। वह अपने पिता का इलाज कराने के लिए चार दिन पहले घर आने के
लिए ट्रेन में बैठे थे, लेकिन सोमवार को जलगांव जनपद के निभोरा थाना से फोन आया कि सूर्यनाथ का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है। जिसके बाद पिता रामविसाल, माता बेईला देवी, भाई अशोक शर्मा, विजय शर्मा, पत्नी प्रियंका, बेटी सालू, निधि, लाली व बेटा अंश का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के भाई अशोक शर्मा ने बताया कि दो लोगों को मौके पर भेजा गया है। साथ ही वहां के पुलिस से बात कर मृत्यु के कारण का पता लगाया जाएगा।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News