झनझनपुर (महराजगंज)बागापार टोला जनकपुर में रविवार की रात बाइक से साइड न मिलने की बात पर गुस्साए दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामले में सोमवार की शाम एक पक्ष की तहरीर पर सेना के एक जवान सहित चार नामजद व कुछ अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कटहरा टोला आनंद नगर निवासी सद्दाम हुसैन सेना में जवान हैं। बकरीद पर छुट्टी लेकर वे कलकत्ता से गांव आए थे। रविवार को बागापार निवासी अरमान की शादी में वे अपने गांव के शहाबुद्दीन के साथ जा रहे थे। अभी वे जनकपुर गांव में पहुंचे थे कि सामने से एक बाइक पर डीजल लेकर बागापार टोला जनकपुर निवासी अमित व लक्की आ गए। सड़क पर किचड़ होने के कारण दोनों बाइक के चालक साइड देने में आनाकानी करने लगे। इसी को लेकर बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। शोर गुल सुनकर मौके पर दोनों गांवों के दर्जनों लोग जमा हो गए। किसी ने इसकी सूचना बागापार चौकी की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। अमित के पिता संजय चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सद्दाम व सहाबुद्दीन ने फोन कर अपने गांव से हदीश व सलाउद्दीन के साथ कुछ अन्य लोगों को मारपीट करने के लिए मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर उसे व उसके पिता बलजीत तथा पुत्र अमित को लाठी डंडे से मारा पीटा है। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News