क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक
झनझनपुर (महराजगंज)सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने रविवार को रामपुर बुजुर्ग से कटहरा संपर्क मार्ग बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण परियोजना की आधारशिला रखी। 5.50 किमी लम्बे इस मार्ग की चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य 12 करोड़ 46 लाख की लागत से किया जाएगा। विधायक द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और भूमि पूजन कर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह सड़क केवल ईंट, गिट्टी और तारकोल का मार्ग नहीं, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास की राह है। उन्होंने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र के लोग जर्जर मार्ग से परेशान थे जिससे न केवल आवागमन बाधित था बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। इस सड़क के निर्माण से न सिर्फ गांवों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि शहरी बाजारों तक पहुंच भी सुलभ होगी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि मोदी-योगी की जोड़ी ने यह साबित कर दिया है कि यदि नीयत साफ हो और नीतियां स्पष्ट हों, तो विकास नारा नहीं, धरातल पर दिखाई देने वाली सच्चाई बन जाती है। यह सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए एक नए भारत और उत्तम प्रदेश का निर्माण कर रही है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। इसके पूर्व सहायक अभियंता कुणाल, अवर अभियंता सुनील यादव, अवर अभियंता देवानंद , पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद मौर्य, जयहिंद चौधरी, सूर्यनाथ शर्मा, गिरीश पटेल, पूर्व प्रधान अशोक पटेल ने माल्यार्पण कर अपने विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री खुर्शीद अंसारी, सच्चिदानंद त्रिपाठी, वीरेंद्र लोहिया , राकेश अग्रहरी, शहादत अली, महेंद्र निगम, सेक्टर प्रभारी रणविजय चौधरी, वीरेंद्र पासवान, पूर्व प्रधान रामराज चौरसिया, सुरेन्द्र चौधरी के अलावा तमाम स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
झनझनपुर संवाददाता- रंजीत शर्मा की रिपोर्ट