Breaking News

कार्य समाप्त होने से पहले ही सड़क पर उगे हरे हरे घास! बसवार 

महराजगंज:- मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बीते कुछ माह से मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी हो रही है। लेकिन जालसाजों ने इसमें भी बड़ा खेल शुरू कर दिया है। जिम्मेदार मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी तो लगा दे रहे हैं लेकिन मौके पर काम करने वाले मजदूरों की संख्या दस प्रतिशत भी नहीं रह रही है। ऐसा ही मामला मिठौरा ब्लाक के बसवार गांव में आया है। जिम्मेदारों ने सड़क पर पूर्व में कार्य करा लिए वर्तमान में चल रहे फर्जी हाजिरी जहा सड़क का हाल ये है कि कार्य के समय में सड़कों पर हरे हरे घास उग गए । आलम यह है कि उक्त सड़क को पूर्व में कार्य समाप्त करा लिया गया ओर अब फर्जी तरीके से श्रमिकों को खड़ा करके हाजिरी लगाई जा रही है जब इसकी जमीनी पड़ताल स्टार पब्लिक न्यूज़ के संवाददाता ने किया तो देखने को मिला कि सड़क पर हरे हरे घास उगे और कार्य दो सप्ताह पूर्व में करा लिया गया ,ये खेल रोजगार सहित प्रधान के मिली भगत और ब्लाक के कर्मचारियों के साठ गांठ से हो रहा है जो सरेआम फर्जी किया जा रहा है। जब भी खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी लेना चाहे तो तो फोन पर उन्होंने बताया कि हम अभी मीटिंग में है।

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …