Breaking News

क्षतिग्रस्त पोल से की जा रही विद्युत आपूर्ति, राहगीर भयभीत

फोटो कैप्शन : सोनरा,व्यवा टोला -धनेवा मार्ग पर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल

झनझनपुर (महराजगंज)सोनरा में धनेवा मार्ग किनारे स्थित एक विद्युत पोल अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त पोल से ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण इस मार्ग से राहगीर भयभीत होकर यात्रा कर रहे हैं।सोनरा में अज्ञात वाहन की ठोकर से विद्युत पोल कई माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया। तबसे आज तक इस क्षतिग्रस्त पोल से ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण इस मार्ग से राहगीर भयभीत होकर यात्रा कर रहे हैं। राहगीर सूरज, कलाम, मनीष, शुभकरन, मुख़्तार, अशोक, ने बताया कि पोल तार के सहारे रुका हुआ है। कभी भी पोल पूरी तरह से टूटकर सड़क पर गिर सकता है। विद्युत आपूर्ति के समय इस सड़क से यात्रा करने से लोगों में भय बना रहता है। इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई लेकिन क्षतिग्रस्त पोल के सहारे ही विद्युत आपूर्ति की कवायद विभाग द्वारा की जा रही है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर शीघ्र ही पोल को बदल दिया जाएगा।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …