महराजगंज :- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों मनरेगा में धांधली होने की बात सामने आ रही है। रोजाना कोई न कोई नया मामला देखने को मिल रहा है। ताजा मामला मिठौरा ब्लाक के पचमा गांव में क्षेत्र पंचायत के तहत मनरेगा से मिट्टी कार्य कराया जा रहा वहीं दूसरा ग्राम पंचायत से मिट्टी कार्य के नाम पर चकबंद कराया जा रहा।जहां देखा जाए तो मस्टरोल जारी कर लिया गया बिना काम के लगातार हाजिरी लगाई जा रही है । मजदूरों को खड़ा कर केवल हाजिरी लगाई जा रही लेकिन काम नहीं हो रही। ऐसे में मनरेगा धांधली चरम सीमा पर है अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि श्रमिकों की ओर से किए गए कार्यों का आंकलन भी सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। कार्यस्थल पर जिस प्रकार से काम कराया जा रहा है। उसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक श्रमिक दिन भर में कितना काम कर रहा है। यह पूरा खेल सिर्फ मानव दिवस बढ़ाने के चक्कर में किया जा रहा है। फर्जी मस्टररोल जारी कर मानव दिवस बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पचमा अन्य कई गांवों में चकबंद पर मिटटी कार्य के नाम पर श्रमिकों का फर्जी फोटो से फोटो खींचकर एनएमएमएस पोर्टल पर अपलोड कर हाजिरी लगाई जा रही। चकबंद पर बड़े बड़े हरे घास साफ देखा जा रहा ।
