झनझनपुर(महराजगंज )सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बागापार चौकी की पुलिस द्वारा शुक्रवार को चौकी प्रभारी अनघ कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर कागजात व बिना हेलमेट होने के कारण कई वाहनो का चालान काटा गया पुलिस के चेकिंग से वाहन चालकों ने हड़कंप मच गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देख कर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने कहा की नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है यह दुर्घटना होने पर ही पता चलता है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगाना संभव है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के चल रहे उम्रदराज लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ा गया। उधर, पुलिस की चेकिंग अभियान से बाइक व कार सवारों में अफरा-तफरी मचा रहा। बाइक सवार रास्ता बदलकर गंतव्य तक पहुंचते रहे। मौके पर उपनिरीक्षक अंकित सिंह व नितेश कुमार, मुख्य आरक्षी प्रदीप प्रजापति, अमित यादव, श्याम यादव मौजूद रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट