सिंदुरिया(महराजगंज)दक्षिणी चौक रेंज के हरिहरपुर में बन रहे बायपास सड़क के पास मंगलवार की सुबह बिजली तार से घायल होकर एक सारस पक्षी खेत में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने सारस को इलाज के लिए चौक ले गए। भूख मिटाने के लिए एक सारस पक्षी उड़ते हुए हरिहरपुर ताल की ओर जा रहा था। उसी दौरान वह बिजली के तार से घायल होकर वह निर्माणधीन बायपास सड़क के किनारे हरिहरपुर गांव के श्रवण के खेत में गिर गया। सारस के गिरते ही कुछ कुत्ते उसकी ओर दौड़ पड़े। तभी ग्रामीण रामकृपाल व रामसकल मौके पर पहुंचे और कुत्तों से सारस की जान बचाई। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे चौक रेंज के वाचर असलम व सोमई ने सारस को उपचार के लिए चौक बाजार लेकर गए। वन दारोगा नित्यानंद मौर्या ने बताया कि सारस के एक पैर में गंभीर चोट है। ईलाज कराया जा रहा है।
सिंदुरिया संवाददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News