झनझनपुर(महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजनाथपुर कला में सोमवार की रात समय करीब 3,00 बजे एक व्यक्ति अपने घर के अंदर बरामदे में शो रहा था ।उसी दौरान एक काले रंग का उन्मादी बन्दर पहुच कर विस्तर पर शो रहे व्यक्ति को काट कर लहूलुहान कर दिया।परिजनों के शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग जुट गए ।और घायल व्यक्ति की निजी साधन से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बैजनाथपुर कला निवासी जोखू मद्धेशिया पुत्र बादमली उम्र 50 वर्ष सोमवार की रात घर पर भोजन करने के बाद बरामदे में सो रहे थे ।कि रात्रि समय करीब 3,00 बजे एक बंदर बरामदे में पहुच गया और सो रहे व्यक्ति के उपर हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर आस पास के लोग सहित ग्रामीण इक्कठा हो गए और घायल जोखू को मोटरसाइकिल से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ हालत बिगड़ता देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। रेफर की सूचना मिलते ही गांव के लोग उग्र होकर महराजगंज चौक मार्ग को जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही पुलिस व वनकर्मी मौके पर पहुँच गए ।और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटा दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार इसके पूर्व में उक्त बन्दर ने गांव के ही रमाकांत राजभर ,योगेन्द्र, नागेन्द्र पांडेय सहित दर्जन भर लोगो को काटकर घायल कर दिया था।जिसका इलाज कई दिनों तक गोरखपुर चलता रहा।ग्रामीणों का कहना है कि घटना का यह शीलशीला करीब 3 माह से गांव में चल रहा है। विभागीय अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की गयी है।लेकिन आज तक उन्मादी बन्दर को विभागीय लोगो द्वारा पकड़ कर जंगल में नही छोड़ा गया।जिससे ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।और विभागीय लपरवही से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान वन सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह, वन दरोगा,नित्यानंद मौर्य,अशोक पासवान,राजेश यादव,सोनई डाकिया,व बागापार चौकी पुलिस मौजूद रहे।
झनझनपुर संवाददाता- रंजीत शर्मा की रिपोर्ट