Breaking News

विद्युत विभाग के जेई व लाईनमैन की लापारवाही से शार्ट.सर्किट से हो रहा घटना 

नगर पालिका परिषद महराजगंज स्थित फरेंदा रोड पर शॉर्ट सर्किट होने का विडियो वायरल।

महराजगंज :- विद्युत विभाग की लापारवाही से रोजाना कहीं न कहीं शॉर्ट सर्किट होता नजर आ रहा है जिससे हो रही घटनाएं लोगों को कंगाल बना दें रहा है। यहीं कारण है कि जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के सदर ब्लाक के सामने स्थित एक जूते के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से विगत दिनों भयानक आग लग गई थी आग इतनी विकराल थी कि धीरे धीरे पूरे शो रूम को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दिया था अग्निशमन की कई गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू का प्रयास करने लगी और दमकल की कई गाड़ियों द्वारा लगभग चार घंटो के कड़ी मसक्कत के बाद आग पर ज्यादातर कंट्रोल कर लिया गया था और एक दो घंटो में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया । जिसमें करोड़ों रुपए के समान जलकर राख हो गई थी। पुनः आज उसी विद्युत पोल से शॉर्ट सर्किट होने लगा जिसका विडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया है इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है वही विद्युत विभाग जेई व लाईनमैन की घोर लापरवाही से स्थानीय व्यापारियों की नींद हराम हो गई है। वही लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह नगर में शॉर्ट सर्किट होता रहा तो व्यापारी कंगाल होकर रोड पर आ जाएंगे। लेकिन विभागीय अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

 

जिला प्रभारी- विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …