सिन्दुरिया (महराजगंज)विशेष सचिव रमेश चंद्र, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ने मिठौरा क्षेत्र के बौलिया राजा, पतरेगवां व सिंदुरिया में शुक्रवार को विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष सचिव ने ग्राम पंचायत बौलिया राजा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया, जहां विभिन्न अभिलेखों की जांच किया। इस दौरान सीएचओ तबस्सुम व एएनएम पुनीता अग्रहरी एवं आशा संगिनी के ड्यू लिस्ट का मिलान कराया गया। ड्यू लिस्ट में कमियां मिलने पर उन्होंने संबंधित
स्वास्थ्यकर्मी को फटकार लगाया तथा उनका नाम अपने रजिस्टर में नोट कर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके उपरांत विशेष सचिव जूनियर हाई स्कूल पतरेगवां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की स्थिति को देखा तथा प्रधानाध्यापक शशिबाला से विद्यालय में नामांकित बच्चों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ग्राम सचिवालय का निरिक्षण किया। इस दौरान जनसंख्या के हिसाब से आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा न होने पर नोडल अधिकारी नीरज लाल को फटकार लगाई। इसके बाद विशेष सचिव ने सिंदुरिया स्थित आयुष्मान
आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया जहां एएनएम व आशा के ड्यू रजिस्टर में कई कमियां मिली। उन्होंने संबंधित एएनएम व आशा से गर्भवती महिलाओं की संख्या व नाम पूछा। इसके बाद उन्होंने सिंदुरिया के प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर एक कुपोषित बच्चे का वजन, लंबाई की जांच की गई तथा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश
दिए। इसके बाद वे मिठौरा ब्लाक पहुंचे जहां क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे लाभार्थियों से पूछताछ की। खंड विकास अधिकारी राहुल सागर, एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, सीएचसी अधीक्षक मिठौरा डा. मनोज कुशवाहा, एडीओ पंचायत विनय पांडेय, एडीओ समाज कल्याण सफी आलम, ग्राम प्रधान केशव यादव, अशोक गुप्ता ,श्यामा नन्द सचिव विशाल वर्मा , आशुतोष जायसवाल,राजन गुप्ता,सत्यम चौधरी, अमरेन्द्र राज यादव, बालमुकुंद पांडेय उपस्थित रहे।
रिंकू गुप्ता और रंगीत शर्मा की रिपोर्ट