झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनरा में देर रात करीब नौ बजे व्यापारी से पल्सर सवार दो बदमाशों द्वारा 2.20 लाख रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने भी घटना स्थल पर पहुंच गए। बागापार निवासी जितेंद्र कुमार के अनुसार वह अपनी दुकान के लिए गोरखपुर से मोबाइल व कुछ उपकरण की खरीदारी करने गए थे। लौटते समय सोनरा के निकट अज्ञात पल्सर सवार दो बदमाशों ने आगे से उन्हें रोक लिया और पास में रखा 2.20 लाख रुपये लूट लिए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट