Breaking News

बरगदवा थाना क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर पर ब्रान की तस्करी जोर

महराजगंज(स्टार पब्लिक न्यूज )बरगदवा थाना क्षेत्र मे बॉर्डर पर बरान की तस्करी बढ़ी। भारतीय सीमा से चावल से निकलने वाले ब्रान की नेपाल में तस्करी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि भारतीय ब्रान की मांग नेपाल में बढ़ जाने से भारतीय बाजार में बरान की कीमत बढ़ गई है। इसे लेकर पशुपालकों में चिंता बढ़ गई है।उन्हें रुपये की जगह 10 रुपये प्रति किलोग्राम ब्रान मिल रहा है। वहीं नेपाल में इसी ब्रान की कीमत भारतीय मुद्रा में 2000 प्रति क्विंटल है। तस्कर बिक्री कर मोटी कमाई कर रहे हैं बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे पर अनगिनत गोदामों का भरमान खुला पडा। चौराहे पर ट्रक से दिन मे गोदामों मे ब्रांन भरी जा रही है जिसे रात करीब 12 बजे पिकअप के माध्यम बार्डर पार किया जा रहा है थाना के एक किलोमीटर अंतराल मे ही अनगितन गोदाम मे ब्रांन भारी पडी है। नेपाल में इस ब्रान से तेल निकाल कर उससे बचे वेस्ट से मुर्गी का दाना बनाया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक चावल से निकले बरान नेपाल के पहाड़ी इलाकों में शराब भी बनाते हैं। इससे बनी शराब पहाड़ के लोग इस्तेमाल करते हैं।

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …