Breaking News

अधीक्षक ने पीएचसी एवं टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

झनझनपुर (महराजगंज)सदर के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर उमेश चंद्रा व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने बुधवार को सर्वप्रथम छाया एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस सत्र लखिमा थरूआ का निरीक्षण किया। केंद्र पर एएनएम मंजू यादव सत्र का संचालन कर रही थीं तथा सीएचओ आरती, आशा नीलम गुप्ता, सुशीला तथा आंगनबाड़ी बबिता पटेल व अखिलेश पटेल उपस्थित रहीं। यहां ड्यू लिस्ट में 41 बच्चे तथा नौ गर्भवती महिलाओं का नाम दर्ज मिला। एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी के ड्यू लिस्ट में पंच वर्ष, 10 वर्ष, 16 वर्ष के बच्चों का नाम कम दर्ज था, उसे सही तरीके से पूर्ण करने के बारे में बताया गया। आंगनबाड़ी एवं आशा को निर्देशित किया गया की ड्यू लिस्ट में जितने नाम दर्ज हैं, सभी लाभार्थियों को बुलाकर आज शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। इसी तरह अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागापार का औचक निरीक्षण किया। यहां पर सभी कर्मचारी और डॉक्टर मौजूद रहे। उन्होंने मरीजों के साथ मृदुल व्यवहार रखने और नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में दवा रखी रहे। किसी भी जनमानस को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, दवा स्टॉक रजिस्टर, अस्पताल की साफ – सफाई, पेयजल तथा मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। अधीक्षक ने पीएचसी के चिकित्सक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि हीट वेव को देखते हुए अस्पताल पर सतर्कता बरतें। तेज धूप और गर्मी से बुखार, आंख के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसलिए सभी कर्मचारी से समय से अस्पताल पर उपस्थित रहें। अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर आश्रय सिंह, फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, रणजीत यादव, लैब टेक्नीशियन राजकुमार सिंह, एएनएम रीना भारती, नीलम चौहान, ज्योति चौरसिया आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …