झनझनपुर (महराजगंज )सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर में राईसमिल के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले। इस घटना में दोनों तरफ के तीन लोग घायल हो गये। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में एक पक्ष के घायल युवक के भाई द्वारा सिंदुरिया थाने की पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर कला के निवासी हरिशंकर कुशवाहा ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उनके छोटे भाई हरिन्द्र कुशवाहा झंझनपुर में सुबह 10.30 बजे एक दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया निवासी आरिफ, बदरुजमा, ताजमुहम्मद व कुछ अज्ञात लोग अनावश्यक हरिन्द्र से विवाद कर लिए। हरिन्द्र द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हैं। सिंदूरिया थानाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है जाँच की जा रही है।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News