निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक परिसर में बुधवार को निचलौल विकास खंड से जुड़ी एक स्मारिका का का विमोचन किया गया। क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल ने प्रमुख संघ संरक्षक द्वारा लिखी गई निचलौल क्षेत्र पंचायत के विकास पर आधारित संकल्प, संघर्ष से सिद्धि तक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन करने के उपरांत विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि निचलौल क्षेत्र पंचायत के विकास और धार्मिक, ऐतिहासिक व स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े धरोहरों को न सिर्फ इस स्मारिका में जगह दी गई है बल्कि उसके विकास के दिशा में क्षेत्र पंचायत द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख है। पुस्तक में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार और कर्त्तव्यों का भी उल्लेख है जो निश्चित रुप से पठनीय हैं।प्रमुख संघ संरक्षक अमरीश यादव ने कहा इस पुस्तक को लिखने का उद्देश्य अपने क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहरों को उल्लेखित करते हुए उसे संवारने की दिशा में सामूहिक प्रयास को आगे बढ़ाना हैं।साथ ही क्षेत्र के सभी प्राचीन व धार्मिक स्थलों तक विकास को पहुंचाने के दिशा में कार्य करना है।वहीं यह पुस्तक बीते दो दशकों के पंचायत प्रतिनिधियों और विकास कर्मियों के कार्यालय का संपूर्ण लेखा-जोखा भी है जो वास्तव में स्मरणीय और पठनीय है।इस दौरान बीडीओ शमा सिंह,अजय जायसवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव,एडीओ पंचायत विनय पाण्डेय, मार्कण्डेय पटेल, आशीष कुमार सिंह, एपीओ शिवेंद्र सिंह, नाथू चौधरी, मनोज प्रजापति, नरेन्द्र यादव, रमेश ओझा व रीतेश दूबे आदि मौजूद रहें।
जिल प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट