सिंदुरिया चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से की – शिकायत

सिन्दुरियां(महराजगंज)-सिन्दुरियां चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर शिकायतकर्ता मनोज गुप्ता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है प्राप्त समाचार के अनुसार सिंचाई विभाग द्वारा नहर की पटरी से अतिक्रमण हटवाकर पिलर लगाकर तारबन्दी कर दिया गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा सिन्दुरिया-शिकारपुर व सिन्दुरिया निचलौल रोड के किनारे पी०डब्ल्यू०डी० की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया, जिससे आने वाले दिनों में दुर्घटना की सम्भावना बढ़ गयी है। रोड के किनारे अतिक्रमण होने से आम जन मानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सिन्दुरिया चौराहा भीड़-भाड़ की जगह है, इसलिए अतिक्रमण हटवाया जाना जनहित व भविष्य में होने वाली घटनाओं से बचने हेतु आवश्यक है। जिले का यह एक मात्र ऐसा चौराहा है जहां पांच मुख्य मार्ग एक जगह मिले हैं और यहां काफी भीड़ भाड रहती है जिससे बड़ी गाड़ियां आने से चौराहे पर जाम लग जाता है जिससे लोगों को आने जाने में तमाम समस्याएं होती हैं।

 

सिंदुरिया संवाददाता- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सेना की वर्दी पहनकर भ्रामक प्रचार करने का मामला आया सामने

🔊 Listen to this स निचलौल(महराजगंज) निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम डोमा काटी टोला निवासी नगमा …