एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंदुरिया(महराजगंज)पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ,आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के देखरेख में उ०नि० मृत्युन्जय पाण्डेय व कां० कन्हैया वर्मा मय टीम द्वारा मा०न्या० ग्राम न्यायालय निचलौल महराजगंज से निर्गत एनबीडब्ल्यू मु0न0 3497/18 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित एक वारण्टी हरिवंश पुत्र प्रभु उम्र करीब 48 वर्ष निवासी जगरनाथपुर थाना सिन्दुरिया को उनके घर से रविवार को पुलिस ने 12.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

 

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए सोनरा में आयोजित हुआ विराट हिंदू सम्मेलन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर क्षेत्र के ग्राम सभा सोनरा में हिंदू समाज को …