क्रासर- इलाज के दौरान मौत,आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ।
निचलौल(महराजगंज) निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढेसो टोला रामनगर में विगत 17 अप्रैल 2025 को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। 12 वर्षीय जानमोहम्मद पुत्र साविर को पड़ोसी ने खेलने के बहाने बुलाकर घर ले गए। जब जानमोहम्मद समीउल्लाह के घर पहुँचा । वहाँ पहले से मौजूद समीउल्लाह, अरमान, सलिमुन निशा, रेशमा, जुल्फेकार, सलमान, सायरा तथा एक अज्ञात लड़का साहिल उर्फ लड्डन ने साजिश के तहत उस पर हमला कर दिया किया। गांव में शादी का माहौल था और बारात का बैंड बाजा चलने की आवाज में दबाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि लड्डन हथियार लेकर आया था और उसने वह हथियार साहिल पुत्र परवेज को दे दिया। जिसने जानमोहम्मद के सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पीड़ित पिता साविर ने थाना निचलौल में लिखित तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News