खबर का हुआ असर,सीएमओ ने लिया संज्ञान 

सीएमओ ने तीन सदस्यों टीम किया गठन 

निचलौल(महराजगंज) निचलौल स्थित उज्जवल हॉस्पिटल में एक प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। जिसे स्टार पब्लिक न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। और खबर वायरल होते ही तत्काल सीएमओ ने मामले को संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यों की टीम गठन व पत्र जारी किया। जिसमें जांच करने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेन्द्र आर्य, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीर विक्रम और राजेश द्विवेदी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की जान गई। वहीं, अस्पताल प्रबंधन परिजनों को समझाने-बुझाने और मामले को मैनेज करने में जुटा है।

मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस 112 भी मौके पर पहुंची थी लेकिन वापस आ गई । पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे कार्यवही की जाएगी। घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है।

और परिजनों को लालच देकर मुंह बंद करने में जुटी हुई है लेकिन सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य विभाग आखिर किन मनको पर अस्पताल को रजिस्ट्रेशन कर देती है कैसे इलाज और सीजर कर लेते हैं यह कहीं ना कहीं पूरे महराजगंज में स्वास्थ्य विभाग आए दिन चर्चा में बना रहता है आखिर जांच तो होनी चाहिए कि आखिर क्या उसे महिला का ऑपरेशन करने वाले सफिशिएंट डॉक्टर भी कल रात मौजूद थे या भगवान भरोसे ऑपरेशन कराया जा रहा था सूत्रों की माने तो इस अस्पताल में मौके पर डॉक्टर नहीं रहते है।इस मामले में सीएमओ ने बताया कि कार्यवाही जरूर होगा क्योंकि पेशेंट का कंडीसन उस हॉस्पिटल में रोकने लायक नहीं था जो रोक कर बहुत बड़ा गलती किया है । हमनें तीन सदस्यों की टीम गठन किया है जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, मचा हड़कंप

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज) निचलौल स्थित उज्जवल हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक प्रसूता …