महराजगंज:- नगर पंचायत चौंक के वार्ड नंबर 5 शिवाजी नगर में बाबा साहेब के जयंती पर संविधान रचयिता डॉक्टर श्री भीमराव अंबेडकर जी को याद किया गया एवं कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। वार्ड में एक समारोह रखकर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र भारती नगर अध्यक्ष प्रत्याशी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबासाहेब सिर्फ दलितों, वंचितों, पिछड़ों और गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि वे महिलाओं के अधिकारों के भी बहुत बड़े हिमायती थे। डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू में एक महार परिवार में हुआ था । अपने संघर्षों के दम पर बाबा साहब ने समाज में व्याप्त छुआ छूत को मिटाने का काम किया जाति संघर्ष को रोकने के लिए संविधान बनाया और दलित वर्ग के लोगों को नारा दिया कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संस्कारित बानो, डॉक्टर अंबेडकर एक व्यक्ति ही नहीं महान समाज सुधारक शिक्षा बौद्ध ,संविधान निर्माता के साथ-साथ एक महान पुरुष थे 14 अप्रैल को पूरे भारत में बड़ी ही धूमधाम से बाबा साहब का जन्मदिन मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन विजय भारती एवं अमन ने किया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया गोलू,सन्नी,विवेक,सतेंद्र,बिहारी,दिलीप,धीरज,देवा, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
चौक संवाददाता- श्रावण वर्मा की रिपोर्ट